प्राचार्य की कलम से :
प्रिय शिक्षार्थी
नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है | आपका इस शैक्षणिक सत्र में नवीन अभिलाषाओं,उत्कंठाओं,जिज्ञासाओं से भरें मन को संतुष्ट करते हुए ज्ञान-आलोक से अपने व्यक्तित्व को आलोकित करने हेतु हमारे विवेकानंद महाविध्यालय आंजना में स्वागत एवं अभिनन्दन |
जीवन सरिता से सतत प्रवाह में शिक्षा निर्मलता को प्रदान कर प्रवच्छ जीवन जीने की संस्कारित औषधि है | शिक्षा अज्ञान तिमिर से मुक्ति दिलाकर ज्ञान के आलोक से जीवन को रोशन करने वाली मुक्तप्रभा है | आज का युवा संस्कारों के आभाव में भटकाव की अनुभूति कर रहा है | ऐसे में उच्च एव ओजस्वी शिक्षा हमारे मन को संस्कारित,देशप्रेम से युक्त जीवनौपयोगी बना कर हम एक श्रेष्ठ नागरिक तैयार कर सकें यही हमारी अभिलाषा है |
महाविध्यालय की वेबसाइट www.vncanjana.com से महाविध्यालय की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों की जानकरी सत्र पर्यंत ऑनलाइन उपलब्ध होती रहेगी |