महाविद्यालय के बारे मैं
सनराइज संस्था द्वारा संचालित विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविध्यालय में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन | यह महाविध्यालय राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में बाँसवाड़ा जिले में स्थित है | वागड़ क्षेत्र सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिणी रहा है | वागड़ क्षेत्र में आधुनिक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धतियों को प्रदान करने में विवेकानन्द महाविध्यालय सदैव अग्रिणी रहा है | यह महाविध्यालय गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविध्यालय से संबद्धता प्राप्त है | वर्तमान में हमारे महाविध्यालय में कला विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर,विज्ञानं विषय में स्नातक तथा B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed संचालित है एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन करवाया जाता है |